भिंड: भुजपुरा में एक घर में निकला कोबरा सांप
Bhind, Bhind | Oct 14, 2025 देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा में घर के अंदर कोबरा सांप निकलने से घर के लोग डर गए।दरअसल मंगलबार की रोज शाम करीब 4 बजे भुजपुरा के लोगो ने सर्प मित्र जग्गू परिहार को फोन पर सूचना दी कि कोबरा सांप घर के अंदर घुस आया है सूचना मिलने के बस सर्प मित्र जग्गू परिहार ने मौके पर पहुँच कर कोबरा सांप को रेस्क्यू करके पकड़ लिया और जंगल मे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर