छोटी लाइन बाजार स्थित एक चावल गद्दी से चोरों ने पीछे का वेंटीलेटर तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर लिया है। दलित चावल व्यवसाय रामनरेश सिंह के अनुसार चोरों ने आलमारी से करीब ₹60000 व गला से ₹25000 की चोरी कर लिया है। इस बात का पता उन्हें सोमवार को गद्दी खोलने के बाद चला, जब देखा की अलमारी और गल्ला का ताला टूटा है।अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मे शिकायत दर्ज कराया है।