लखीसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार की दोपहर 3,12 पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि किउल थाना पुलिस ने 24 दिसंबर को हुए विनोद साह हत्याकांड का खूलासा करते हुए घटना मे शामिल मृतक की पत्नी गुंजा किन्नर,प्रेमी संतोष कुमार एवं तीन सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।