बारां: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम प्रताप नगर, खाती कॉलोनी और सत्संग भवन बस्ती में संपन्न हुआ
Baran, Baran | Oct 5, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कार्यक्रम खाती कॉलोनी बस्ती, प्रताप नगर बस्ती और सत्संग भवन बस्ती में सम्पन्न हुए। खाती कॉलोनी बस्ती में डॉक्टर वीनू कटियाल एवम तख्तमल नागर मुख्य अतिथि रहे। प्रताप नगर बस्ती के कार्यक्रम में अध्यापिका मैना नागर मुख्य अतिथि रही। सत्संग भवन बस्ती के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बृजकिशोर शर्मा द्वारा की गई।