कानपुर: सचेंडी में भाजपा नेता ने पिस्टल दिखाकर एक युवक को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल
सचेंडी में रामलीला में बतौर विशिष्ट अतिथि बनकर आए भाजपा नेता एक युवक के पिस्टल लगाकर कर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह 7.30 बजे वायरल हो गया। हाल ही में भाजपा नेता ने गनर की मांग की थी। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।