जैतहरी: फर्जी दस्तावेज से सरकारी कर्मचारी का तबादला कराने की साजिश बेनकाब, जैतहरी के कंप्यूटर सेंटर से तैयार हुआ था फर्जी आवेदन
सामान्य निर्वाचन शाखा व विकास शाखा में पदस्थ कर्मचारी कमलेश तिवारी के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर तबादले का आवेदन शहडोल कमिश्नर को भेजा गया। मामला तब खुला जब कमिश्नर कार्यालय से पत्र आने पर कमलेश तिवारी ने फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की,जांच में खुलासा हुआ कि आवेदन जैतहरी स्थित मोहम्मद कासिफ नफीस के कंप्यूटर से तैयार हुआ था.