पानीपत: केराना पुलिस ने पानीपत के नशा तस्कर को 627 ग्राम अफीम के साथ कार सहित किया गिरफ्तार
पानीपत के गांव झटीपूर निवासी नशा तस्कर को केराना यूपी पुलिस द्वारा रविवार शाम पानीपत बायपास के पास से चेकिंग के दौरान काबू किया गया। चेकिंग के दौरान युवक की गाड़ी से 627 ग्राम अफीम बरामद की गई है ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते युवक को काबू किया गया है।युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की