बमोरी: गढला उजारी गांव: पुरानी रंजिश में आरोपियों ने फरियादी के साथ की मारपीट
Bamori, Guna | Oct 9, 2025 बमोरी थाने के गढला उजारी गांव में पुरानी रंजिश पर से आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की हैl घटना बीते रोज रात 9:30 बजे की बताई गई है l 9 अक्टूबर 2025 4: बजे मेरी जानकारी के अनुसार फरियादित राम सुमन उम्र 20 साल मैं बताया कि मैं घर पर था तभी पुरानी रंजिश पर से संतोष अहिरवार व सीरिया अहिरवार पहले तो मुझे मां बहन की गालियां दी मैंने गालियां देने से मना किया l