बनमनखी: नगर परिषद सभापति संजना देवी ने तीन विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
बनमनखी:नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने शनिवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में तीन महत्वपूर्ण निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड संख्या 13 में आश्रय स्थल की चाहरदीवारी (लागत ₹2,30,301), वार्ड संख्या 22 में गिरव चौधरी के जमीन से सदरुल अंसारी के घर होते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर तक पीसीसी सड़क (लागत ₹22,62,166) तथा वार्ड संख्या 5 में