नवलगढ़: नाहरसिंघानी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का प्रधान दिनेश सुंडा ने किया निरीक्षण, पात्र परिवारों को वितरित किए पट्टे
नवलगढ़ क्षेत्र के नाहरसिंघानी में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के चार पात्र परिवारों को पट्टे भी वितरित किए गए। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।