राशमि: राशमी पुलिस ने 48 पव्वा अवैध शराब ज़ब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने गुरूवार को पुठवाडिया के निकट एक बाईक सवार से 48 पव्वा अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार शाम 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल गोपाल अहीर मय टीम सहित पुठवाडिया पहुंचे। जहां एक व्यक्ति भोपलाई की ओर से बाइक पर एक कर्टन लेकर आया। पुलिस ने कर्टन की तलाशी ली तो 48 पव्वा अवैध श