सहरसा कोर्ट परिसर है जहां सायरन बजाते हुये भारी संख्यां पुलिस बलो का प्रवेश हो रहा। और वहां पुलिस सर्च अभियान का मॉकड्रिल कर रहा है।दरअसल बिहार के कुछ जिलों में कोर्ट उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सहरसा पुलिस अलर्ट हो गया। और एसपी के निर्देश पर भारी संख्यां में पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर पहुंचकर एसडीपीओ सर्च अभियान का मॉकड्रिल किया।