जशपुर: लोक निर्माण विभाग जशपुर में बीटी पेच रिपेयर कार्य तेजी से, ₹450 लाख की राशि से 220 किमी सड़कों का हो रहा सुधार
जशपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 220 दशमलव 70 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के बी टी पेच रिपेयर कार्य के लिए 450 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरईपानी, बगीचा मार्ग के 17 किमी और दोदरअंबा, ढुलूकोना मार्ग के 4 किमी हिस्से में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।