भगवानपुर: पिरान कलियर के पास एक बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पिरान कलियर के पास आज एक बाइक और एक ई रिक्शा की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कुरड़ी गांव निवासी वेदपाल की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उसका साथी सन्नी घायल हो गया है। जिसको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।