पनागर: रांझी पुलिस ने लूट मामले में फरार दो ₹5 हजार के इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
रांझी थाना पुलिस ने बीती देर रात काबिंग गस्त के दौरान दो फरार लूट के 5 हजार रु के इनामी आरोपी साहिब बेन और भोला बेन को बजरंग नगर से गिरफ्तार किया गया है।जहा रांझी थाना प्रभारी ने रविवार शाम 5 बजे के करीब बताया की 4 जून को साहिब बेन और भोला बेन ने सीताराम सैनी के साथ 5 हजार की लूट और मारपीट कर फरार हो गए थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रु का इनाम रखा गया था।