केशकाल: बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन सिंह राजपूत केशकाल पहुंचे, पुलिस ने दी सलामी, भंगाराम माईं व मां दंतेश्वरी के किए दर्शन
बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन सिंह राजपूत बस्तर प्रवास के दौरान केशकाल पहुचे, जहां उन्होंने ने केशकाल के प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण टाटामारी में रात्रि विश्राम किए. शनिवार की सुबह पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी. जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने भंगाराम माईं के दर्शन कर माथा टेके, जिसके बाद ग्राम बड़ेडोंगर में मंदिर में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए .