पालमपुर: सीवरेज कार्य के लिए 3 से 19 अक्टूबर तक दो सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक होगा डाइवर्ट: एसडीएम पालमपुर
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पालमपुर शहर में सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए महत्वपूर्ण बुटेल चौक से लेकर बुड्ढा मल शॉप और न्यूगल कैफे से SSB चौक तक की दो सड़के आगामी 3 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक स्थाई रूप से बंद रहेगी। उप मंडल दंडाधिकारी पालमपुर नेत्रा मैती ने इन सड़कों पर यतायात अस्थाई डायवर्जन का आदेश जारी किया है।।