माडा: माडा पुलिस बनी मानवता की मिसाल: आरक्षकों ने लावारिस शव को कंधा देकर पहुंचाया परिजनों तक!
माड़ा थाना के पुलिस विभाग के तीन आरक्षक अनीश सिंह एवं राजकुमार सिंह एवं आबिद कुरैशी ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया। माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान में भीख मांग कर गुज़ारा करने वाले एक बुजुर्ग की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी शव को छूने की हिम्मत नहीं की ।