करछना: करछना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों ने दर्ज कराई 217 से अधिक शिकायतें, नहीं हुआ एक भी पत्र निस्तारण
करछना तहसील परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी करछना भारती मीणा की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित 217 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें सबसे अधिक राजस्व से संबंधित शिकायतें रही। लेकिन मौके पर एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका, फरियादी निराश होकर लौटे।