शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के अंतर्गत ग्राम देहरदा गणेश में अथ युवा फाउंडेशन, दिल्ली के माध्यम से गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन किया गया। यह हेल्थ स्क्रीनिंग अभियान का द्वितीय चरण था, जिसके अंतर्गत ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें हृदयाघात एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाव किया जाए।