ए आई एम आई एम पार्टी के और प्रत्याशी विनोद जाटव ने मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे नगर में लोगों से शांति व्यवस्था की अपील करते हुए कहा कि गाजियाबाद में बजरंग दल ने तलवार पर से बांटे थे ,लेकिन हम लोगों से शांति की अपील करते हुए सौहार्द बनाने के लिए पैन बांट रहे हैं । पैन की धार तलवार की धार से भी तेज होती है।