वेकोली कन्हान क्षेत्र की मोहन कालरी में पदस्थ खान प्रबंधक प्रदीप चांद के सेवानिवत होने के बाद शारदा कोयला खदान में पदस्थ राजेश ठाकुर को मोहन कालरी का खान प्रबंधक बनाया गया जो की 31 दिसंबर बुधवार 2:00 बजे मोहन कालरी पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला गया इसके पूर्व उनके द्वारा मां हिंगलाज दरबार पहुंचकर पूजन अर्चन भी की गई । इस अवसर पर अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।