🔴 जबलपुर में बस लूट का बड़ा प्लान फेल! पुलिस ने 5 लुटेरों को फिल्मी स्टाइल में दबोचा, | <nis:link nis:type=tag nis:id=Jabalpur nis:value=Jabalpur nis:enabled=true nis:link/> | <nis:link nis:type=tag nis:id=CrimeNews nis:value=CrimeNews nis:enabled=true nis:link/>
पूरी खबर और डिस्क्रिप्शन जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश बस में डकैती डालने का प्लान बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें समय रहते धर दबोचा। पाटन थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा रोड से पुलिस ने इन आरोपियों को देशी कट्टा, तलवार, रॉड और एक स्विफ्ट कार सहित रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। यह बड़ी कार्रवाई थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई। ऐसी ही हर खबर के लिए सच तक पत्रिका NEWS को फॉलो और सब्सक्राइब करें। संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर #JabalpurNews #JabalpurCrime #BusLoot #MPNews #PoliceAction #Jabalpurpolice #sachtakpatrikanews