खकनार: बारिश बनी 'मिट्टी के मकान' की दुश्मन! घाघरला में ढह गया कच्चा मकान, टला बड़ा हादसा
बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला में आज रविवार दोपहर लगभग2बजे एक मिट्टी से बना कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि हादसे के वक्त मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था।लगातार हो रही बारिश से मिट्टी कमजोर पड़ गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।ग्रामवासियों ने बताया कि मकान पुराना था और कई दिनों से बारिश के चलते इसकी दीवारें गीली और कमजोर हो चुकी थी