नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईंखेड़ा का बीओ ऑफिस दो जगह से संचालित होता है गाडरवारा से संचालित होने के कारण कई बार साईंखेड़ा का ऑफिस बंद रहता है सोमवार के दिन भी बंद देखा गया जबकि सामने शासकीय विद्यालय खुले हुए थे ऑफिस बंद देखा गया गाडरवारा से लगातार होता है संचालित प्रशासनिक अधिकारी एक ही जगह से संचालित करें ऑफिस जिससे ऑफिसबंद ना रहे।