घोसी: सोनवा गांव में जीविका से मिल रहे ₹10000 नहीं मिलने पर विवाद, मामला पहुंचा घोसी थाने
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में जीविका के माध्यम से दस हजार रुपए नही मिलने पर जीविका के कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में सोनवा गांव निवासी अर्जून रजक की पत्नी मिन्ता कुमारी ने घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।