करौली: शहर में जुआ खेल रहे व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ₹3530 किया ज़ब्त
करौली कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हुए छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि सपा के निर्देश पर जगदम्बा लॉज के पास पुलिस टीम ने शराब के ठेके से सटी एक खुली दुकान में ताश के पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपी अमृतलाल निवासी बहराई आदि को गिरफ्तार किया गया।