झांसी में ट्रेन का टिकट मांगने पर GRP जवानों ने TTE को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि जीआरपी के जवान बिना टिकट ही हीराकुंड एक्सप्रेस के AC कोच में सफर कर रहे थे, तभी TTE पहुंचा और उनसे टिकट दिखाने को कहा। यह सुनते ही पुलिसवाले भड़क गए। उन्होंने TTE को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। ललितपुर में उन्होंने TTE को ट्रेन से उतारा और मारते हुए थाने ले गए।