इटकी: भारी बारिश से इटकी प्रखंड के कुल्ली पंचायत के डहु टोली गांव में गरीब मजदूर परिवार का कच्चा मकान ढहा
Itki, Ranchi | Jul 9, 2025 इटकी प्रखंड के कुल्ली पंचायत के डहु टोली गांव के गरीब मजदूर परिवार का मिट्टी से बना कच्चा मकान ढह गया। जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहें हैं।