तहसील करछना के विकासखंड कौंधियारा अंतर्गत नौंगवा गांव में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है। बेजुबान जानवरों की रख रखाव को लेकर सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए फंडिंग की जाती है। साथ ही केयरटेकर की भी नियुक्ति की गई है। लेकिन हकीकत में वहां कुछ और देखने को मिल रहा है। अव्यवस्थाओं के बीऊ चारा पानी समय से इन जानवरों को नहीं मिल पा रहा।