कोरबा: रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री का रास्ता बना दलदल, राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं
Korba, Korba | Sep 14, 2025 बरसात और कोयला डस्ट के कारण कोरबा रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री तक जाने वाला रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। यह मार्ग एसईसीएल क्षेत्र से होकर गुजरता है और हर दिन यहां से हजारों लोग आवाजाही करते हैं। फिसलन और कीचड़ के चलते पैदल चलना और वाहन चलाना दोनों ही चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। रविवार दोपहर 3 बजे के करीब लोगों ने बताया कि इस रास्ते की दुर्दशा लंबे समय से बनी