राजसमंद: दिवाली से पहले राजसमंद जेल में सुरक्षा चाक-चौबंद, प्रशासन ने की औचक तलाशी
दिवाली से पहले राजसमंद जेल में सुरक्षा चाक चौबंद, प्रशासन ने ली औचक तलाशी। दिवाली त्योहार के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए, आज जिला कारागृह राजसमंद पर जिला और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में औचक तलाशी ली गई। राजसमंद तहसीलदार विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, और जेल उपाधीक्षक हेमंत सालवी सहित अन्य अधिकारियों ने जेल।