बिजनौर: बिजनौर में अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, रावली बैराज तटबंध पर मंडरा रहा खतरा
Bijnor, Bijnor | Sep 17, 2025 बिजनौर में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार भीमगोड़ा नदी से छोड़े गए पानी से जल स्तर बढ़ा है। जिससे रावली बैराज तटबंध पर फिर से खतरा मंडराने लगा है। पानी की तेज धारा के कारण रावली बैराज तटबंध को रोकने के लिए लगाई गई बल्ली पूरी तरह से बह गई है। आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे अधिकारियों ने बताया कि तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास जारी है।