परैया प्रखंड मुख्यालय स्थित अजमतगंज पंचायत के परगना से विख्यात दखनेर में षष्टम वित्त योजना अंतर्गत RCC नाली का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 8 लाख की राशि से 480 फीट लंबे नाली का निर्माण होने पर अल्पसंख्यक व अनुसूचित वर्ग के दर्जनों परिवार को जल निकासी व्यवस्था का लाभ मिलेगा। जिससे बारिश के दिनों में होने वाले जल जमाव व संक्रामक बीमारीयों का खतरा घटेगा।