सोमवार 6:00 p.m हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दो–तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा सूर्यदेव दोपहर बाद ही दर्शन दे पा रहे हैं, जबकि शाम ढलते ही ठिठुरन लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर और तेज ठंड का असर बना रहेगा।