धरियावद: उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन धरियावद ने किया धरना-प्रदर्शन
उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन धरियावद ने आज भी धरना-प्रदर्शन किया है। मेवाड़ -वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति का गठन कई वर्ष पूर्व किया गया था। इसमें उदयपुर,राजसमंद, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़, बांसवाड़ा,डूंगरपुर और सलूंबर जिले के अधिवक्ता विगत 44 वर्षों से लगातार सहयोग कर रहे हैं। मांग को लेकर आज भी धरना प्रदर्शन किया गया।