डिंडौरी: चाटी धनगांव में घास काटते समय युवक को सांप ने काटा, शहपुरा अस्पताल में इलाज जारी
डिंडौरी जिले के चाटी धनगांव में घास काटते समय युवक को सर्प ने काट लिया युवक को सोमवार दोपहर 2:00 बजे शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक बाड़ी में घास की कटाई कर रहा था उसी दौरान अचानक सर्प ने युवक के पैर में काट लिया ।