ग्राम धनगुडरा ग्राम पंचायत कराठी भानुप्रतापपुर में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने महिला भवन की भूमि पूजन करते हुए इसकी आधारशिला रखी। इस अवसर पर चैती बाई रावते सरपंच कराठि, सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर,वीरेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भानुप्रतापपुर उपस्थित रहे।