पाटन: ग्राम सकरा में जुआ के अड्डे पर छापा, पाटन पुलिस ने नौ जुआरी गिरफ्तार किए, ₹14230 नगद जब्त
Patan, Jabalpur | Oct 17, 2025 पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम सकरा में गुरुवार शुक्रवार की दरमयानी रात लगभग 12:00 सूचना मिली कि कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताएं स्थान पर दबिश दी गई दोनों जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 14230 नगद जप्त किए गए हैं जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।