अडकी: अड़की प्रखंड में घासी नायक समाज का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ
अड़की प्रखंड में घासी नायक समाज का चुनाव जिला कमेटी खूंटी के नेतृत्वकर्ता विनय नायक की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में पूरी की गई। इस चुनाव में सर्वसम्मति से तुलसी मछुवा को अध्यक्ष, बुद्धेश्वर मछुवा को सचिव, परमेश्वर मछुवा को महामंत्री तथा परमानंद मछुवा को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिण