कांके: विधायक सुरेश बैठा ने सुकुरहुटू में संत गाडगे भवन का किया शिलान्यास
Kanke, Ranchi | Nov 24, 2025 सुकुरहुटू में संत गाडगे भवन का सोमवार दोपहर करीब एक बजे विधायक सुरेश बैठा ने शिलान्यास किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि संत गाडगे बाबा जिन्हें गाडगे महाराज भी कहा जाता है। वे महाराष्ट्र के एक महान संत-सामाजिक सुधारक थे। वे स्वच्छता, शिक्षा, अंधविश्वास निवारण और समाज-सेवा के प्रतीक थे। खुद निरक्षर होते हुए भी, उन्होंने लाखों