बड़गांव: राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के 4 छात्रों का चयन, रामपुरा स्थित तरणताल पर हुआ चयन शिविर
राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के 4 छात्र चयनित रामपुरा स्थित बालाजी तरणताल पर आयोजित CBSE-WSO चयन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदयपुर के गौरांग पालीवाल, नींव चौधरी, यथार्थ सुखवाल और गोविंद सिंह का चयन राष्ट्रीय तैराकी व डाइविंग प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रशिक्षकों और संस्थान ने इसे शहर के लिए गौरव बताया।