राजगढ़ (अलवर )
अलवर जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को इदुलजुहा का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया गया
Alwar, Alwar | Jun 8, 2025 ईदुल जुहा का पर्व धूमधाम से मनाया नमाज अता कर सभी के अमन चैन की दुआ की। राजगढ़ (अलवर ) अलवर जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को इदुलजुहा का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम लपाला में स्थित मस्जिद में मौलवी इकबाल कादरी ने नमाज अता करा सभी संप्रदाय के लोगों में आपसी भाईचारा और देश में अमन शांति चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर मुस्लिम महासभा जिला सचिव भाई आसीन खान, मदरसा सदर भाई नूरदीन खान, ठेकेदार जमा खान, इसराइल खान, आजाद खान, डाक्टर निजाम खां, आमीन खान,हाजी छुट्टन खां,हाजी पोल खां, हाजी लल्ली खान,बसारत खान,आस मोहम्मद,हनीफ खां,हाजी शमशेर खान,नब्बू खान,खिल्लूखान,इसाक खान,सुबेदीनखान, शाहरुख खान,नूरदीन,हाकम,नस्सर खां,फकरु खान,मुस्ताक खान, इम्तियाज अली,अयान अली,आशिक, नाजिम,अमन जमींदार सहित अन्य लोग मौजूद थे। नमाज के उपरांत सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।