नोआमुंडी: झारखंड आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक 18 अक्टूबर को हितैषी पुस्तकालय में आयोजित की जाएगी
झारखंड आंदोलनकारियों की खास बैठक 18 अक्टूवर को हितैषी पुस्कतकालय में होगी नोवामुंडी,टोंटो,मझगाँव,कुमारडुंगी तथा जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्रों के झारखंड आंदोलनकारी अपनी पहचान बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. ये जानकारी 16 अक्टूबर गुरुवार को शाम 4 बजे दी गई झारखंड आंदोलनकारी अपने नाम से पार्क बनवाने की रणनीति बनायी है. इसे मूर्त रूप देने के लिए 18 अक्टू