बड़वारा: बड़वारा: लापता दो नाबालिग बालिकाएं सीहोर और जबलपुर से मिलीं, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Badwara, Katni | Nov 10, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र लापता दो नाबालिक बालिकाओं को पुलिस ने सीहोर और जबलपुर से ढूंढ निकाला है परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार एक किशोरी 8 सितंबर तो दूसरी 16 सितंबर को घर से अचानक लापता हो गई थी परिजनों की शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेते हुए बालिकाओं की तलाश में जुट गई सीहोर और जबलपुर से ढूंढ निकाल परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया