बड़वाह: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर बड़वाह में बाल पथ संचलन निकला
बड़वाह मे रविवार शाम को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर स्थानीय कवर कालोनी स्थित ग्राउंड से नगर के प्रमुख मार्गो पर कदम ताल करते हुए बाल पथ संचलन निकला।श्री कंवर कॉलोनी स्थित ग्राउंड से निकला पथ संचलन महेश्वर रोड़ होते हुए जय स्तम्भ चौराहा, मेन चौराहा,एमजी रोड़,सराफा बाजार,गुरवा मोहल्ला,नर्मदा रोड़ होते हुए पुनःवापस कवर कालोनी पहुंचकर समाप्त