कुचाई: बंदोलोहर में वीर शहीद डोलो मानकी सोय की स्मृति में पत्थरगाड़ी की गई
एक जनवरी 1948 में खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए कुचाई प्रखंड अंतर्गत बंदोलोहर पंचायत के बाईडीह गांव निवासी वीर शहीद डोलो मानकी सोय की स्मृति में पत्थलगड़ी किया गया. जिसका रविवार शाम लगभग पांच बजे पत्थलगड़ी का सौंदर्यकरण पूरा हुआ. वहीं आगामी 1 जनवरी 2026 को विधिवत रूप से इस इसका उद्घाटन किया जाएगा.