मधेपुर: मधेपुर : भरगामा टोले झरवा मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के भरगामा टोले झरवा निवासी 31 वर्षीय अजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एएसआई सह केस अनुसंधानक सुदेश कुमार ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। वह मारपीट के एक मामले को लेकर भेजा थाना में 8 मई को दर्ज एफआईआर 62/25 का नामजद आरोपित है