विकासनगर: सीमांत गांव टीमली में पानी के लिए मारामारी, 10 दिन से प्यासे लोग, जल संस्थान बेखबर
शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब सहसपुर विधानसभा क्षेत्र का टीमली गांव आज भी प्यास से जूझ रहा है। पिछले 10 दिनों से ग्रामीणों के घरों में पानी की एक बूंद नहीं टपकी, जबकि जिम्मेदार विभाग अब भी खामोश है। टीमली गांव प्रशासनिक रूप से विकासनगर ब्लॉक में आता है। यहां की 40 साल पुरानी पानी की टंकी अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। बाउंड्री टूटी हुई है, दीवारों पर झाड़िय