पाटी के बूदी में मेन रोड से पटेल फलिया तक निर्माणाधीन CC रोड का निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। पाटी की 6 छात्रावास व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के साथ सैकड़ो ग्रामीजन भी इसी कच्चे मार्ग से आना जाना करते थे। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने जनजातीय कार्य के मद से 1.70 लाख की लागत बन रहा है। जिसकी लंबाई 2KMचौड़ाई 3.75 M,ऊँचाई 25 cm है।